यह वेब पेज मेरी लेखनी को समर्पित है इसमें सभी रचनाओं को एक जगह संजोना चाहता हूँ और जिससे सभी को एक मंच द्वारा आनंदित एवं जागृत किया जा सके | आप स्वयं भी रचनाओं का आनंद लें और आगे भी बताएं |आपको हमेशा आनंदित करने में प्रयासरत | कृष्ण मलिक अम्बाला हरियाणा
तलाश में हूँ बीते लम्हें संजोने को जो तजुर्बे देकर चेहरे का नूर ले गये |
हारिये न हिम्मत तब तक , जब तक हड्डियों में जान बाकी है |
दर्द दिल में जितना गहरा हो , कंधे उतने मजबूत हो जाते हैं |
खूब कहा किसी ने , लालच , शंका और डर इन्सान की प्रगति में सबसे बड़े बाधक हैं |
क्या खूब कहा किसी ने - खेल है बाकि अभी , मैं अभी हारा नहीं |

Thursday, 19 July 2018
Three tips to success in all classes of any field/किसी भी कक्षा में सफल होने के तीन मूल मन्त्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment