पल भर का हूँ मुसाफिर


 

अर्ज किया है

पल भर का हूँ मुसाफिर

रखना जरा ख्याल

दिल से सन्झो कर रखता रिश्ता

बातों से ही करता कमाल

कब आये बुलावा यमराज का

जाये मौत का भूचाल

लफ्जों की माला पीरो कर दे जाऊंगा

मरने पर भी कर जाऊंगा धमाल

Post a Comment

0 Comments